नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- PM Kisan 21th Installment: दीवाली से पहले देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार त्योहार से पहले Rs.2,000 की अगली किस्त जारी करेगी, जिससे किसानों के घरों में खुशियों का माहौल बने। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि सरकार दीवाली पर किस्त जारी नहीं करेगी और अगली किस्त का ट्रांसफर नवंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।बिहार चुनाव से पहले हो सकता है ऐलान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करने की घोषणा कर सकती है।यह भी माना जा रहा है कि यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से कुछ दिन पहले की जा सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखे...