नई दिल्ली, जुलाई 18 -- PM Kisan 20th Installment: आज 18 जुलाई 2025 है और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में एक रैली के दौरान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने वाले थे। इसकी वजह यह थी कि फरवरी में 19वीं किस्त जारी हुई थी और हर चार महीने बाद नई किस्त आती है, लेकिन आज तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। किसान भाइयों के मन में सवाल है, "क्या आज पैसा आएगा?" तेा इसका जवाब है, अभी इंतजार करिए। जल्द ही किस्त जारी होने की उम्मीद है ।कब तक मिलेगी 20वीं किस्त? हालांकि आज पैसा जारी नहीं हुआ, लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि 19 या 20 जुलाई तक Rs.2,000 किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी अगले कुछ दिनों में किसी कार्यक्रम में औपचारिक रूप से इस किस्त को लॉन्च...