अमरोहा, सितम्बर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। पोस्टमार्टम के लिए हैंडलूम कारोबारी गुफरान का शव रविवार को भी कब्र से नहीं निकाला जा सका। फिलहाल, पुलिस को मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम कार्यालय से मिलने वाली अनुमति का इंजतार बना है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे गुजरने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिनकी गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में आक्रोश है। बीती 24 अगस्त की शाम हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने अपने मोहल्ला नल नई बस्ती स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में सुसाइड नोट व वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को मृतक की भाभी समेत आठ अन्य आरोपियों के खिलाफ गुफरान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पिता अताउल्लाह की तहरीर पर पुलिस ने फजल अहमद, सोनू कबाब वाला, अयूब बावर्ची, बब्ल...