आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब गांव में बुधवार की दोपहर में तहसीलदार लालगंज की उपस्थिति में क्रब से बालक का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बालक की भैंस से कुचलने से मौत हो गयी थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए डीएम से पीएम की मांग की थी। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब गांव निवासी तीन वर्षीय अयान पुत्र गुलाब को 14 दिसंबर को भैंस ने कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गयी थी। परिजनों ने गांव में गांगी नदी के किनारे बालक के शव को दफन कर दिया था। बालक की मां रीबिका पत्नी गुलाब ने जिलाधिकारी से मिल कर हत्या करने की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। जिलाधिकारी आदेश पर बुधवार को तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह, सीओ लालगंज भूपेश पांडेय की देख रेख में कब्रिस्तान से ...