बागपत, जुलाई 27 -- दाहा क्षेत्र के पलड़ा गांव में 17 साल की नाबालिग लड़की की प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या के मामले में शनिवार को डीएम के आदेश पर कब्र से मृतका का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि मृतका के गले पर निशान मिले है। वहीं, पुलिस मृतका के कई परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी है। बताया जा रहा है पूछताछ के दौरान मृतका के भाई और चाचा ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पलड़ा गांव निवासी रामपाल परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के उन्ना जिले में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। वह गत छह फरवरी को गांव में वापस आकर रहने लगा था। कुछ दिन पहले गांव के ही वसील का बेटा उनके घर आया और उसके बेटे पर अपने घर के बाहर खड़े होने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी देकर गया। डर की वजह से उसने अपने बेटे सागर को गांव से दोबार...