हापुड़, अगस्त 3 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालत में 9 जुलाई को हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी मौलाना जीजा के खिलाफ मारपीट कर कुकर्म करने और गैरइरादन हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में परिजन की शिकायत पर पुलिस ने कब्र से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुकर्म और मौत का राज खुला है। पुलिस ने आरोपी मौलाना जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। हापुड़ पुलिस ने गाजियाबाद जिलाधिकारी से पत्राचार कर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति ली थी। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए कब्र से शव निकाला गया था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। मौत के बाद दफिना कर दिए गए बच्चे के साथ की गई करतूत का सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल कर सामने ला दिया है। गाजियाबाद के वेवसि...