चक्रधरपुर, नवम्बर 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। कब्रिस्तानों में ईसाई समुदाय ने रविवार को ऑल सोल डे (कब्र-पर्व) पर अपने पूर्वजों की कब्र पर फूल चढ़ा कर एवं कैंडल जला कर उन्हें याद किया। चक्रधरपुर में रोमन कैथोलिक मसीही समाज के लोग कब्रिस्तान में जुटे थे। उन्होंने पहले ही कब्रों की साफ-सफाई कर उसे सजा दिया था। कैथोलिक समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। कैथोलिक में मान्यता है कि मरने के बाद व्यक्ति संत हो जाता है। उनके अच्छे जीवन और शांति के लिए हर साल दो नवंबर को यह पर्व मनाया जाता है। पर्व के लिए पहले से ही कब्रिस्तानों की साफ-सफाई कर ली गई थी और पूरे कब्रिस्तान परिसर को सजाया गया था। मौके पर संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के फादर पुथुमाई राज ने सभी मृतकों के आत्मा की शांति के लिए कामना की। श्रद्धांजलि सभा...