बाराबंकी, दिसम्बर 9 -- दरियाबाद । थाना क्षेत्र के डीहा गांव के सूरजलाल की सितंबर में मौत हो गई थी। परिजनों ने बीमारी से मौत की बात कहकर शव को दफन कर दिया था। कई दिन बाद पति की मौत की जानकारी पर पत्नी किरन घर पहुंची थी। उसका आरोप था कि पति घर गया था और ससुर सुंदरलाल व देवर सुनील जमीन के बंटवारे को लेकर पति से रंजिश रखते थे। घर आने पर बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ और उसके पति की हत्या कर दी गई थी। पीड़िता ने इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया था। न्यायालय के आदेश पर नवंबर में आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ। सोमवार को नायब तहसीलदार दिनेश द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। कब्र खोदवा कर शव बाहर निकलवा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज...