अंबेडकर नगर, अक्टूबर 16 -- विद्युतनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी के आदेश पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में करीब तीन माह पूर्व विहरोजपुर कब्रिस्तान में दफन की गई महिला के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया गया था। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। टांडा कोतवाली क्षेत्र के विहरोजपुर निवासी सलमान के साथ जौनपुर जनपद के हुसैन गंज की निवासी नाजरीन का निकाह 12 साल पहले हुआ था। बीते नौ जुलाई को नाजरीन की संदिग्ध परिस्थितियों में विहरोजपुर में मौत हो गई थी। मृतक नाजरीन की बहन तरन्नुम बानो ने तत्समय दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति सलमान, जेठ तौफीक अहमद, देवर छोटू, सास शाहजहां एवं जेठानी के विरुद्ध टांडा कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था...