लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- लखीमपुर। नीमगांव थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद कस्बे में मंगलवार को अजीब घटना सामने आई। चार दिन पहले जिस किशोरी के शव को कब्र में दफन किया गया था, वह गायब मिला। कब्र खुदी पड़ी थी। ढूंढने पर किशोरी का शव 500 मीटर दूर गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।सिकंदराबाद कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति की 16 साल की बेटी की 21 नवंबर को मौत हो गई। घरवालों का दावा है कि किशोरी बीमार थी। बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई। घरवालों ने 21 नवंबर को दोपहर बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शव को दफन कर दिया गया। परम्परा के मुताबिक परिजन कब्र पर फातिहा पढ़ने जाते थे। दो दिन से वे नहीं...