शामली, जून 7 -- कब्रिस्तान से लौट रहे बाइक सवारो को बीच मार्ग में रोककर मारपीट कांधला, संवाददाता। बकरा ईद के मौके पर कब्रिस्तान से नमाज पढ़ कर अपने घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों के साथ कुछ लोगों ने बाइक रुकवा कर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने अपना उपचार करने के बाद पुलिस को थाने जाकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मौहल्ला रायजादगान निवासी यासीन ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि शनिवार की सुबह नोशाद, शहजाद, शाहनवाज, कब्रिस्तान में अपने मृतक परिजनों की कब्र पर नमाज पढ़ने के लिए गए थे। नमाज अदा करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे। आरोप है कि मोहल्ले के ही फ़िरोज, सावेज, अब्दुल रहमान ने उक्त तीनों बाइक सवार युवकों को बीच मार्ग में रोक कर अभद्रता शुरू कर दी। जब तीनों युवकों ने उक्त...