मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मोरना । क्षेत्र के गांव वजीराबाद मे कब्रिस्तान व पंचायत भूमि से दर्जनों पेड़ काटने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है।आरोपियों द्वारा चोरी छिपे पेड़ काटने की सूचना पर कब्रिस्तान मे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। ग्रामीण द्वारा की गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।वहीं मामले मे कब्रिस्तान के मुत्वल्ली शब्बीरा ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद में भोकरहेड़ी-मोरना मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के वासिल, आसिफ, नौशाद,साजिद,सलीम, मोमीन,इसरान, शब्बीर महताब, गुलफाम, गुड्डू, गुलशेर,आबिद, फरमान, रफीक, रईस,आसिफ शमशेर, सईद,दिला शौकीन आदि ने बताया कि कब्रिस्तान व बराबर मे स्थित पंचायत भूमि से नीम, लिफ्...