आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव के कब्रिस्तान में सोमवार को 15 दिन के शिशु का शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने शव दफनाने से रोक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही एसडीएम मौके पर पहुंचीं। घंटों पंचायत के बाद शिशु का शव दफनाया जा सका। दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव निवासी मो. हतनात के परिवार में 15 दिन के शिशु की मौत हो गई थी। परिजन शव को दफन करने सोमवार की दोपहर में गांव के कब्रिस्तान में पहुंचे। गांव के रिंकू यादव ने शव को दफन करने से रोकते हुए मार्टीनगंज तहसील प्रशासन में और दीदारगंज पुलिस को सूचना दी। दूसरे वर्ग का कब्रिस्तान होने का आरोप लगाया। विवाद की सूचना मिलते ही एसडीएम मार्टीनगंज दिव्या सिकरवार और दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश ...