बहराइच, मई 14 -- सिटी मजिस्ट्रेट की जांच में खुलासा, तीन पर मुकदमा दर्ज काटे गए पेड़ों की अनुमानित कीमत 20 लाख, हो रही जांच बहराइच, संवाददाता। सिंघा परासी गांव के सरकारी कब्रिस्तान पर लगे 286 बेशकीमती हरे व सूखे पेड़ों का अवैध कटान हो गया। इसकी भनक लगने पर नगर मजिस्ट्रेट ने जांच कराई है। काटे गए पेड़ों की अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख से अधिक आंकी गई है। काटी गई लकड़ी को बेंच डाला गया है। इस मामले में एफआईआर तो दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है। नाराज लोगों ने धन की रिकवरी कराए जाने की मांग की है। दरगाह थाने के सिंघा परासी गांव के सरकारी कब्रिस्तान की भूमि पर लगे 286 पेड़ो को अवैध रूप से काटे जाने की नगर मजिस्ट्रेट को जानकरी मिली। उन्होंने राजस्व टीम से अवैध रूप से काटे गये पेड़ो की जांच करायी। जांच रिपोर्ट आने व सरकारी भूमि पर ल...