बिजनौर, मई 4 -- काजीपाड़ा स्थित कब्रिस्तान में मिले शव की शिनाख्त कलेक्ट्रेट स्थित सरकारी कर्मचारी के पुत्र हिमांशु के रूप में हुई। हिमांशु चार दिनों से बिना बताए घर से लापता था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए थे और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार की शाम कोतवाली शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा में धोबीघाट के समीप कब्रिस्तान में बनी कोटरी के बरामदे में एक युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए थे, शनिवार को शव की शिनाख्त हिमांशु (16) पुत्र विजयपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हिमांशु नशे का आदी था और चार दिनों से बिना बताए घर से गायब था। पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी हिमांशु घर से लापता हो जाता था, इसलिए परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात आया ...