बिजनौर, मई 3 -- काजीपाड़ा स्थित कब्रिस्तान में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार शाम कोतवाली शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा में धोबीघाट के समीप कब्रिस्तान में बनी कोटरी के बरामदे में मोहल्ले वासियों ने शव पड़ा देखा। मृतक की उम्र करीब 35-36 बताई रही है। युवक ने जींस व नीला अंडरवियर पहना हुआ है तथा उपरी बदन नंगा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक शव कई दिन पुराना है और क्षत विक्षत हालत में है। जिसमें दुर्गंध आ रही है। कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शव कई दिन पुराना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...