बागपत, सितम्बर 16 -- रटौल-ढिकौली मार्ग पर तिराहे के पास स्थित कब्रिस्तान में नाले का गंदा पानी भर जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल पानी निकलवाने की मांग की है। रटौल में ईदगाह से गंदे नाले तक निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन रटौल-ढिकौली मार्ग पर आरके पब्लिक स्कूल के समीप कुछ हिस्सा अधूरा है। नाले के पानी को रोकने के लिए रटौल तिराहे से पहले मिट्टी डाल दी गई थी। इसी कारण नाले का गंदा पानी पास के कब्रिस्तान में भर गया। जब राहगीरों और कस्बे के लोगों ने कब्रिस्तान में पानी भरा देखा तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुपों पर वायरल कर दिया साथ ही, लोगों ने उच्च अधिकारियों से कब्रिस्तान से गंदा पानी निकलवाने की मांग भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...