संभल, सितम्बर 7 -- विकासखंड असमोली के गांव शाहपुरडसर के धुविया डेर के कब्रिस्तान में सोमवार को ग्रामीणों ने सफाई की। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। धुविया डेर कब्रिस्तान के चारों ओर बाउंड्री वाल बनी हुई है, लेकिन बीच में एक रास्ता छोड़ा गया है। जिससे होकर गांव के पूर्वी हिस्से की नाली और नाले का गंदा पानी कब्रिस्तान में घुस रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यह नाला और नाली लंबे समय से जाम पड़ी हैं। जिसकी वजह से गंदा पानी अब कब्रों तक पहुंच चुका है और कब्रें नीचे धंस रही हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की गई, लेकिन किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। न तो नाले की सफाई हुई, न ही पानी की निकासी की कोई व्यवस्था की गई। इससे नाराज़ होकर ग्रामीणों ने स्वयं एकजुट होकर नाले की सफाई शुरू ...