मैनपुरी, नवम्बर 9 -- गैर समुदाय की कब्रिस्तान की झाड़ियों व पेड़ों में अचानक आग लग गई जिससे कब्रिस्तान में खड़ी झाड़ियां व पेड़ जलने लगे। बाद में फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना बसैत के गांव चंद्रपुर के पास ग़ैरसमुदाय का कब्रिस्तान है। इसको पूर्व में हुए विवाद के तत्कालीन तहसीलदार ने मौके पर जाकर चिन्हीकरण करवाकर कब्जा खाली करवाया था। इसके बाद कब्रितान को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगवाए गए थे। सुबह 11 बजे अचानक झाड़ियां जलने लगी। धुंआ देखकर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काबू में नही आई। विकराल आग से झाड़ियों के साथ छोटे व बड़े दर्जनों पेड़ भी जल गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...