मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- भूमि को अपनी बताकर कब्रिस्तान में कब्र खोदने को लेकर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों में रोष व्याप्त हो गया। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला गोटकी में बुधवार की रात 65 वर्षीय शराफ़त अब्बासी पुत्र फत्तू का निधन हो गया था। गुरुवार को अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। मनका वाला नामक कब्रिस्तान में शव को दफनाने के लिए कब्र को खोदा जा रहा था।कस्बे के ही एक व्यक्ति द्वारा कब्रिस्तान की भूमि को अपनी बताकर उसमे अवैध रूप से कब्र खोदने की शिकायत पुलिस को गयी। शिकायतकर्ता द्वारा कब्र खोदने का विरोध करने से रोष व्याप्त हो गया। मुफ़्ती मौ.फरीद,आशु, कौसर, शादाब, शेर अली,अमजद,प्रवेज़, मुन्ना, मुशररफ, फुरकान, सिराजू, साबूदीन,इकराम आदि ने बताया कि कब्रिस्तान की अपनी भूमि में सैकड़ों वर्ष पुरानी कब्र है। शिकायतकर्ता बार बा...