मऊ, दिसम्बर 6 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद स्थित कब्रिस्तान इन दिनों जुआ और नशाखोरी का अड्डा बन गया है। सुबह से लेकर शाम तक यहां जुआ खेला जा रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही हो रही है। ग्रामीणों ने पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा रोक लगाने की मांग किया है। क्षेत्र के सुनील कुमार, विजय शर्मा, कैलाश प्रसाद, अयोध्या भारती, रामपृत सिंह, यमुना कुमार, रमेश भारती, उमेश चौहान आदि ने बताया कि कब्रिस्तान परिसर में स्थानीय और बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, देर रात तक जुआ खेलने और नशे का सेवन करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन गतिविधियों के कारण गांव के युवा गलत राह पकड़ रहे हैं, जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। बताया कि कब्रिस्तान...