मैनपुरी, नवम्बर 19 -- कस्बा निवासी जुबैर हसन अली पुत्र ताज हसन ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि कुसमरा स्थित जमीन कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है, जो सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में भी दर्ज है। इस भूमि पर वह मुकदमा जीत चुके हैं, किंतु विपक्षी सहदेव सिंह ने इस निर्णय के विरुद्ध अपील दायर कर दी है, जिसकी सुनवाई न्यायालय में लंबित है। मामले की अगली तारीख 8 दिसंबर निर्धारित है। जुबैर ने बताया कि वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ द्वारा 31 जुलाई 2024 को सहदेव सिंह पर जुर्माना भी लगाया गया था फिर भी वे कई बार विवादित भूखंड पर निर्माण का प्रयास कर चुके हैं। आरोप है कि हाल ही में सहदेव सिंह अपने साथियों के साथ मौके पर आए और वहां पड़ी लकड़ियां हटाने लगे। दो दिन पूर्व रात में कुछ गुंडों के साथ विपक्षी उनके घर पहुंचा और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। शिकायत के...