लातेहार, अप्रैल 25 -- बेतला प्रतिनिधि । कल्याण विभाग द्वारा बेतला के ग्राम अघारा में कराए जा रहे बरहगोड़ी कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण कार्य पर लातेहार के जिला कल्याण पदाधिकारी ने अपने कार्यालय से निर्गत ज्ञापांक सं- 948 दिनांक 24/04/2025 के जरिए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। निर्गत ज्ञापांक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने आईटीडीए निदेशक के कार्यालय से निर्गत पत्रांक 276 दिनांक 31/01/025 का जिक्र करते कहा है कि बेतला के ग्रामीणों द्वारा फर्जी ग्रामसभा कराने की शिकायत पर इस कार्यालय से पत्रांक 323 दिनांक 05/02/025 के द्वारा बरवाडीह के बीडीओ से मामले में मंतव्य मांगा गया था जो कि अबतक अप्राप्त है।ऐसी दशा में चहारदीवारी निर्माण कराना तर्कसंगत नहीं है। इसलिए उन्होंने बीडीओ और संबंधित लाभुक समिति को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निर्माण कार...