सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- नानौता। नगर के मौहल्ला अफगानान स्थित कॉलोनी में दीवार तोड़कर कब्रिस्तान का रास्ता बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को समझाकर शव को दूसरे रास्ते से ले जाकर दफन करवाया। थानाध्यक्ष नवीन सैनी ने दोनों पक्षों को हिदायत देते हुए मामला शांत कराया। रविवार को सुबह करीब 6 बजे मौहल्ला अफगानान निवासी एक व्यक्ति का बीमाऱी के चलते निधन हो गया था। जिन्हें दफनाने के लिए कुछ युवकों द्वारा मोहल्ला अफगानान स्थित शिव शक्ति विहार कॉलोनी से गुजरकर जा रहे रास्ते के अंत में बनी दीवार तोड़कर कब्रिस्तान जाने के लिए रास्ता खोलने का प्रयास किया। जिसे देखकर कॉलोनी के लोगों में रोष फैल गया। कॉलोनीवासियों के अनुसार कब्रिस्तान कॉलोनी के प...