छपरा, अप्रैल 26 -- गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड के अख्तियारपुर कब्रिस्तान के पास पंचायत सरकार भवन के निर्माण के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने पहुंचे कर्मियों को लोगों के गुस्से का इजहार करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने कर्मियों को कोई भी काम करने से रोक दिया। लोगों का कहना था कि उक्त स्थान पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं कराया जा सकता। उक्त स्थान पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से कब्रिस्तान में आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा। इससे उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कर्मी वहाँ जेसीबी और और अन्य सामान लेकर पहुंचे थे, लोगों के कड़े विरोध के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। लोगों ने बाद में इसकी सूचना सीओ नीली यादव को फ़ोन कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...