अमरोहा, दिसम्बर 3 -- कब्रिस्तान की सफाई के दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर चढ़ाई कर दी गई। हमला कर दो दोस्तों को लहूलुहान कर दिया गया। दोनों ने कब्रिस्तान से भागकर अपनी जान बचाई। मामले में सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में मंडी धनौरा बस अड्डे के पास एक कब्रिस्तान की है। मोहल्ला लकड़ा निवासी फैज आलम बीती 30 नवंबर की शाम करीब चार बजे अपने बुजुर्गों की कब्रों की सफाई कराने के लिए कब्रिस्तान गया था। आरोप है कि उसी दौरान मोहल्ला लकड़ा के रहने वाले नवेद, जहांगीर, फाजिल, अहमद अली, रिजवान, सलीम व आशिक लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर वहां आ गए और सभी कब्रिस्तान में सफाई कराने का विरोध करने लगे। घिरने पर फाजिल ने अपने दोस्त अजहान को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि आरोपियों ने कब्रिस्तान पर कब्जा करने की ब...