सीतापुर, दिसम्बर 27 -- खैराबाद, संवाददाता। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को ग्राम नानकारी में तहसील की टीम पहुंची और कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई 35 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। कब्जाधारकों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत पांच करोड़ रूपये आंकी जा रही है। दुकानों को कॉमर्शियल रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था। तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह की अगुवाई में तहसील टीम ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे को खाली कराया। बुलडोजर की मदद से अवैध रूप से बनाई गईं 35 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। दुकानों को बनाकर कॉमर्शियल के तौर पर प्रयोग किया जा रहा था। जिसमें कारोबार किया जा रहा था। अवैध कब्जाधारकों के चंगुल से प्रशासन ने पांच करोड़ की जमीन से कब्जा हटाया। गांव में 35 दुकानों को ध्वस्त किये जाने के बाद हड़कंप मच गया है।...