शामली, जून 25 -- नगर के दिल्ली सहारनपुर हाइवे के किनारे स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व व नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची। तथा अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन मंगाकर हटवाना प्रारंभ किया उधर मौके पर पहुंचे पास ही कॉलोनी काट रहे कॉलोनाइजर ने चार दिन का समय मांगते हुए लिखित में भूमि को पूर्वत करने का आश्वासन दिया जिसके बाद टीम ने चार दिन का समय देते हुए वापस लौट गई। थाना भवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाईवे के किनारे खसरा नंबर 1135 में स्थित कब्रिस्तान की भूमि के पास ही इमरान पुत्र रफीक आदि की कास्त की भूमि है। भूमि में भराव का कार्यक्रम कराया जा रहा है। कुछ लोगों का आरोप है कि उक्त भूमि के भराव की आड़ में पास ही स्थित कब्रिस्तान की भूमि में मिट्टी डालकर उक्त भूमि को रास्ता देने का षड्यंत्र किया जा रहा है जिसे लेकर उच्च अधि...