गोरखपुर, मई 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर के कब्रिस्तान की भूमि पर लगाए गए सीमेंट के 80 पिलर को मंगलवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। जिससे मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एम्स थाना पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, एम्स थाना के जगदीशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत जगदीशपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए गाटा संख्या 666 और 667 में लगभग डेढ़ बीघा भूमि कब्रिस्तान के नाम पर आरक्षित है। जहां मुस्लिम समुदाय के लोग अपने शवों को दफन करते हैं। एक वर्ष पूर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ग्राम प्रधान गगन देव की सहमति और एसडीएम चौरीचौरा के निर्देश पर हल्का लेखपाल से कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कराया। अब पिलर उखाड़...