शामली, दिसम्बर 9 -- दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना भवन थाने के ठीक सामने स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर लंबे समय से हो रहे अवैध कब्जे के मामले में नगर पंचायत ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि पर कब्जा कर बनाई गई नर्सरी व अवैध रूप से रखी बड़ी मशीन को कब्जे में लेकर जमीन को खाली करा दिया। कब्जे को लेकर नगर पंचायत द्वारा पूर्व में आरोपी को नोटिस देकर जमीन खाली करने के लिए कहा गया था परंतु खाली करने के बजाय उल्टा आरोपी द्वारा मिट्टी डालकर भराव करना प्रारंभ कर दिया गया था। थाना भवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर पहले मिट्टी भराव कराया, फिर वहां झोपड़ी बनाकर पेड़-पौधों की नर्सरी बनाकर पौधों की बिक्री भी कर रहा था। इतना ही नहीं, उसने नेशनल हाईवे की सुरक्षा बैरिकेटिंग ...