रामपुर, दिसम्बर 12 -- नगर में कब्रिस्तान की भूमि पर पालिका द्वारा पार्क बनाने की सूचना पर समुदाय के लोगों और सभासदों ने खूब हंगामा किया। उन्होंने मौके पर गरज रही जेसीबी को रुकवा दिया। हालांकि हंगामे के बाद भूमि की सफाई व्यवस्था कराने पर दोनों पक्ष राजी हो गए। नगर के मोहल्ला बाजार कलां स्थित पोस्ट ऑफिस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले मार्ग पर वक्फ बोर्ड में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर कुछ लोगों ने पूर्व से ही अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जबकि कुछ भूमि अभी भी खाली पड़ी हुई है। गुरुवार की सुबह नगर पालिका के कर्मचारी बुल्डोजर लेकर वहां से अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। लेकिन, पालिका कर्मियों ने उनकी एक न सुनीं और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। ...