शामली, जनवरी 16 -- कस्बे के सलेमपुर मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान की भूमि खसरा संख्या 618 पर लंबे समय से किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने सख्ती से हटवा दिया। इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया, वहीं कस्बेवासियों ने प्रशासनिक कदम की सराहना की है। कब्रिस्तान की भूमि पर कस्बे के ही अबरार आदि ने पिछले चालीस साल से अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया था। इस संबंध में मुकरिम पुत्र याकुब ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान एवं उपजिलाधिकारी निधि भारद्वाज को लिखित शिकायत कर कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। शुक्रवार को एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम, कानूनगो धर्मवीर सिंह एवं लेखपाल मिंटू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर पहुंचकर ...