समस्तीपुर, जुलाई 12 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत सीहमा टोले में कब्रिस्तान की दीवार तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें गांव के ही सात ज्ञात एवं दस अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में स्व.अब्दुल गफूर के पुत्र मो. जावेद ने कहा है कि उनके गांव स्थित कब्रिस्तान के बीच से गुजरने वाली पीसीसी सड़क का हाल ही में निर्माण कराया गया है। इस बीच विगत बुधवार की सुबह गांव के ही कतिपय लोग आकर सड़क किनारे बने कब्रिस्तान की दीवार को तोड़ने का प्रयास किया। इसका विरोध करने उन लोगों ने मो. जावेद के साथ न केवल गाली झ्र गलौज की, बल्कि उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसकी जेब से 9700 रुपए के अलावा 80 हजार मूल...