उरई, सितम्बर 24 -- कोंच। संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र के मालवीय नगर इलाके में किष्किंधा मंदिर के पास कब्रिस्तान की झाड़ियों में मंगलवार रात करीब 10 फीट लंबा अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों द्वारा अजगर को पकड़ते समय अजगर ने एक व्यक्ति को काट लिया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वही अजगर के काटने से घायल हुए व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मंगलवार रात को मालवीय नगर इलाके में किष्किंधा मंदिर के पास कब्रिस्तान की झाड़ियों में कुछ स्थानीय लोगों को करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखाई। वही विशालकाय अजगर को देख इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तो सामने ...