बिजनौर, अक्टूबर 2 -- कब्रिस्तान की जमीन से रास्ता लेने को लेकर अमीखां बाग की आबादी के लोगों ने हंगामा किया। आरोप है कि पूर्व में प्रशासन द्वारा कराई गई बाउंड्री को गिरा दी। कब्रिस्तान के जिम्मेदारों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार की देर शाम शहर कोतवाली के मोहल्ला मिर्दगान खस्सो वाली में कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर अमीखां बाग की आबादी क लोगों ने हंगामा किया। आरोप है कि आबादी के लोगों ने अभद्रता व गाली-गलौज की। कब्रिस्तान के जिम्मेदार मुफीददीन पुत्र स्व. वहीददीन ने बताया कि 3 सितंबर 25 को कब्रिस्तान के जिम्मेदारों ने प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर लेखपान व पुलिस की मौजूदगी में नाप जोख के बाद बाउंड्री करा दी थी। जिससे अमी खां बाग में अवैध रूप से काटी गई कालोनी का रास्ता बंद हो गया। कालोनी के लोग अवैध रूप से कब्रिस्तान...