फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 9 -- शमसाबाद। थाना चौराहे से कुछ दूरी पर सीएचसी के पास एक भूमि है जो कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता ने सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की। जिस पर राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। एसडीएम कायगगंज, तहसीलदार और लेखपाल को लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर भूमि पर नीव खुदी मिली और ईंटे पड़ी थी। एसडीएम ने जमीन को लेकर जानकारी की। एसडीएम ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पर कोई व्यक्ति कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि शासन को एक पत्र भेजा गया है जिसमें सरकारी संपत्ति को सुरक्षित रखने की मांग की गयी है। जो लोग कब्जा कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। नगर में सरकारी भूमि को लेकर जांच की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...