बदायूं, दिसम्बर 30 -- बिसौली। नगर में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंपकर कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में कानूनगो और राजस्व कर्मियों की मिली भगत है। राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से दूसरे समुदाय के भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जिससे उन लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। कब्रिस्तान की जमीन से छेड़छाड़ को लेकर नाराज समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में तहसील परिसर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। विरोध...