अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। क्षेत्र के मोहल्ला सराय कोहना स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण खड़ा करने का मामला तूल पकड़ गया है। सुभासपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफिया कार्रवाई करने की मांग की। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे सत्यपाल तोमर ने शिकायती पत्र में बताया कि कब्रिस्तान जैसी भूमि पर भी अवैध कब्जा करने के मामले सामने आ रहे हैं। उनका आरोप है कि वक्फ मंत्री ओमप्रकाश राजभर तक शिकायत पहुंचने के बाद तहसील प्रशासन ने महज औपचारिकता के तौर पर निर्माण को सील कर दिया। आरोप है कि कब्जेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्य सरकार ने साफ आदेश दिए हैं कि कब्रिस्तान, श्मशान, सरकारी, वक्फ या समाज की किसी भी जमीन पर कब्जा करने वालों को किसी भी ...