किशनगंज, फरवरी 18 -- बहादुरगंज निज संवाददाता नगर पंचायत बहादुरगंज अन्तर्गत वार्ड संख्या एक बिरनिया स्थित कब्रिस्तान की आंशिक जमीन को कुछ ग्रामीण द्वारा जलावन मचान एवं बांस व कच्चा संरचना खड़ी कर अतिक्रमण कर लिया गया था कब्रिस्तान कमिटी द्वारा कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने की फरियाद जिला प्रशासन से किया गया था जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान एवं थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण में शामिल संरचना को हटाकर कब्रिस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने से जुड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...