बुलंदशहर, अगस्त 19 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गंगेरूआ में कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन के फर्जी तरीके से 11 लोगों को बैनामे कर दिए। लेखपाल की जांच में आरोपियों की करतूत का खुलासा हो गया। लेखपाल ने कोतवाली देहात में एक महिला और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में लेखपाल नीलकमल भारद्वाज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गांव गंगेरूआ में कब्रिस्तान की जमीन है। आरोप है कि रेजा पत्नी अली हसन और उसके तीन पुत्र शकील उर्फ गुडडू, चमन और सोनू ने फर्जी तरीके से कब्रिस्तान की जमीन के बैनामा कर दिए। कब्रिस्तान की जमीन के 11 बैनामा किए गए हैं। सभी बैनामों पर कोई गाटा संख्या अंकित नहीं है और अवैध तरीके से साक्ष्यों को छिपाकर बैनामे कर दिए हैं। इससे स्पष्ट है कि आरोपियों द्वारा संगठित...