देवरिया, जून 20 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद तहसील क्षेत्र के ग्राम बरांव में कब्रिस्तान की जमीन को एक व्यक्ति के नाम बगैर किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के ही घरौदी दर्ज करने का मामला संज्ञान में आया है। गाँव के शब्बीर अहमद ने इसकी शिकायत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से किया है। एडीएम ने प्रकरण की जांच कर तीन दिवस में एसडीएम से आख्या मांगी है। ग्राम बराव के रहने वाले शब्बीर ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत में अवगत कराया है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरांव में 053 हेक्टेयर जमीन राजस्व अभिलेख में आबादी दर्ज है। हल्का लेखपाल ने 032 हेक्टेयर आवादी की जमीन को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के घरौदी बना दिया है। मौके पर उस व्यक्ति ने एक गुमटी रखकर कब्जा करते हुए कब्रिस्तान की जमीन में पक्का निमार्ण कराने के फिराक में है। लेकिन कोई ...