गिरडीह, अप्रैल 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया के ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधपनिया की जमीन को एक समुदाय पर कब्रिस्तान की चहारदीवारी कर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। साथ ही ग्रामीणों ने एसडीएम से पहल कर जमीन को अतिक्रमण से बचाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक की। बैठक के बाद एसडीएम को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मौजा दुधपनिया अंतर्गत खाता संख्या एक, प्लॉट संख्या 93 की कुल रकवा तीन एकड़ 62 डिसमिल जमीन है जिसमें कुछ हिस्से में विद्यालय का भवन बना है तथा बाकी जमीन खेलकूद के लिए खाली है। खाली जमीन को हनीफ मियां की अगुवाई में कुछ लोग कब्रिस्तान की चहारदीवारी के नाम से विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं। इसका विरोध एक माह...