कटिहार, दिसम्बर 1 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरिया पंचायत के जनकपुर गांव के समीप कब्रिस्तान की चल रही घेराबंदी को लेकर कुछ ग्रामीणों ने रास्ता अवरुद्ध होने का हवाला देते हुए काम रोकने को पहुंचे । दर्जनों महिला एवं संवेदक तथा दूसरे पक्ष समुदाय के लोगों के बीच बहस हो गई। इसी बीच स्थानीय डंडखोरा थाना को इसकी सूचना दी गई। पक्षों के विवाद को देखते हुए प्रशासन ने काम को फिलहाल बंद कर दिया गया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष अमलेंदु कुमार सिंह ने बताया कि रास्ते को लेकर विवाद था। जिसे शांत कर दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...