पटना, मार्च 3 -- विधानसभा में कब्रिस्तान की घेराबंदी से जुड़े सवाल पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों ने सरकार के जवाब से नाराज होकर उन्होंने बेल में आकर नारेबाजी भी की। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की। लेकिन, वे मानने को तैयार ही नहीं थे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी नारेबाजी के बीच ही सदन की कार्यवाही चलानी जारी रखी। प्रश्नोत्तर काल चलता रहा। आज सदन में कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर कई सवाल आए। प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया प्राथमिकता के आधार पर चयनित कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो रही है। लेकिन उनकी मरम्मत का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है। सुबह सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू किया। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के कड़े तेवर से वे मंद पड़ गए। इसके बा...