बागपत, जुलाई 12 -- सरूरपुर के लोगों ने शुक्रवार को कब्रिस्तान को कब्जामुक्त किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम से कब्रिस्तान की पैमाईश किए जाने की मांग की है। कलेक्ट्रेट पहुंचे सरूरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 250 मुस्लिम परिवार निवास करते हैं। कब्रिस्तान 200 साल पुराना है, जिसमें किसी तरह का रास्ता नहीं है। आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। बताया कि आरोपी लोग कब्रिस्तान की भूमि पर जबरन रास्ता बनाना चाहते हैं। उन्होंने डीएम से कब्रिस्तान की भूमि की पैमाईश किए जाने और आरोपियों के खिलाफ कारवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर गुलाब, रहीसू, इरफान, साबिर, शाहनवाज, फिजा, आस मोहम्मद, नौशाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...