संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के धनघटा गांव के दक्षिण ढंढ़वाताल के तट पर स्थित कब्रिस्तान से दूसरे पक्ष द्वारा मिट्टी खिंचवाने की शिकायत पर शनिवार को सीओ धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय व प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दुबे पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ दोनों समुदाय के मौजूद लोगों से संवाद किया। इस दौरान दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद राजस्व टीम द्वारा स्पाट मेमो तैयार किया उसके बाद सीओ ने दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का दोनों पक्षों को निर्देश दिया है। इतना ही नहीं सीओ ने दूसरे समुदाय के लोगों को मामले के समाधान होने तक कब्रिस्तान के दक्षिण के भू-भाग पर शव दफन करने का भी निर्देश दिया है। धनघटा गांव के दक्षिण ढंढवात...