मैनपुरी, जून 17 -- भाकियू टिकैत गुट ने सगामई में कब्रगाह की भूमि को लेकर मुस्लिम समाज के साथ एसडीएम कार्यालय में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। लोगों ने कब्रगाह के मामले को निस्तारित करने की मांग उठाई। एसडीएम ने तहसीलदार को स्वयं मौके पर लेखपाल, कानूनगो व राजस्व टीम के साथ जाकर मामले का शांति से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। मामला कस्बा के ग्राम सगामई से जुड़ा है। गांव निवासी सिकंदर अली का कहना है कि गांव स्थित कब्रिस्तान की कुछ भूमि को संदेह अली अपना बताकर निर्माण करना चाहते हैं। इसका एक मुकदमा सिविल कोर्ट में चल रहा है। सिकंदर अली ने एसडीएम से शिकायत की कि अभिलेखों में नौ विस्वा भूमि कब्रगाह के नाम दर्ज मिली। छह विस्वा भूमि संदेह अली का पाया गया। लेखपाल की रिपोर्ट पर कब्रिस्तान बताने वाले लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कब्रिस्तान की ...