सीवान, अगस्त 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मेजर ध्यानचंद जयंती की जयंती सह राष्ट्रीय खेल दिवस के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चल रहे खेल प्रतियोगिता के तहत खेल भवन में दूसरे दिन शनिवार को बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान पहला मैच बालक वर्ग में बसंतपुर व भवराजपुर के बीच खेला गया। इसमें भवराजपुर की टीम बसंतपुर की टीम को 10 अंकों से पराजित कर दी। बालक वर्ग का फाइनल मैच नरेन्द्रपुर व भवराजपुर के बीच खेला गया। इसमें नरेन्द्रपुर की टीम 15 अंकों से विजेता बनी। नरेन्द्रपुर की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन कप्तान सुजीत कुमार का रहा। सुजीत ने अपनी टीम के लिए 15 अंक अर्जित किया। वहीं, बालिका वर्ग में आंदर व छज्जू सिंह उच्च विद्यालय भरथुईगढ़ के बीच मैच खेला गया। इसमें भरथुईगढ़ की टीम आंदर की टीम को 16 अंकों से पराजित कर ...