बाराबंकी, नवम्बर 15 -- हैदरगढ़। विकास क्षेत्र के अंसारी न्याय पंचायत के कनवा विद्यालय में बीईओ आराधना अवस्थी के निर्देशन में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उदघाटन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता एवं व्यायाम शिक्षक राजेंद्र किशोर पाण्डेय द्वारा किया गया। पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग कबड्डी में हैदरगढ़ प्रथम व कनवा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग कबड्डी में अंसारी प्रथम व कल्याणपुर उपविजेता रहा। प्राथमिक बालक वर्ग में गोतौना विजेता व करौंदी उपविजेता रहा व बालिका वर्ग में कनवा विजेता व गोतौना उपविजेता रहा। पूर्व माध्यमिक बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में कल्याणपुर विजेता व हैदरगढ़ उपविजेता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...