प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में जिले में मंगलवार को भी अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी तहसीलों में एसडीएम को निर्देश दिए कि वो खुद मौके पर जाएं और जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराएं। पूरे दिन चली कार्रवाई में कुल 20 स्थानों की जमीनों को कब्जे से मुक्त कराया गया। सोरांव के ग्राम हथिगहा में चारागाह की भूमि को व ग्राम मलाक चतुरी स्थित चकमार्ग और नाले की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसील करछना के ग्राम सारंगापुर स्थित चकमार्ग की भूमि को व ग्राम अंतहिया स्थित तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसील फूलपुर में ग्राम धोसडा में सीलिंग भूमि व बंजर खाते की भूमि पर किया गया अनअधिकृत निर्माण हटाया गया। ग्राम उ...